Lockdown 2.0: पलायन पार्ट-2 की हैरान करने वाली तस्वीरें
ABP News Bureau | 14 Apr 2020 09:03 PM (IST)
लॉकडाउन के बीच मुंबई के बांद्रा में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वे घर वापस भेजे जाने की मांग कर रहे थे. लोगों की शिकायत की कि उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए उन्हें उनके गांव तक भेजा जाए. वे घर जाने की इजाजत मांग रहे थे. बांद्रा वेस्ट के स्टेशन के सामने जामा मस्जिद के पास लोग हजारों की संख्या में इकट्ठा हो गए. इसमें ज्यादातर यूपी और बिहार के प्रवासी मजदूर शामिल थे. हालांकि, बाद में स्थानीय नेताओं और पुलिस हस्तक्षेप के बाद वे वहां से चले गए. पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.