Maharashtra में Monsoon की मनमानी....कई जिले बारिश से बुरी तरह प्रभावित | Bharat Ki Baat
ABP News Bureau | 23 Jul 2021 08:17 PM (IST)
महाराष्ट्र में पहाड़ खिसकने से 36 लोगों की मौत हो गई है... कल महाराष्ट्र का जो चिपलून शहर डूबा था वहां से पानी तो निकल गया है लेकिन तबाही के निशान छो़ड़ गया है...आज रायगढ़ का महाड शहर डूबा हुआ है.. तीनों सेनाएं राहत और बचाव के काम में लगी है... हाल ये है कि मुंबई- नागपुर एक्सप्रेसवे पर पानी बह रहा है तो मुंबई गोवा एक्सप्रेसवे बंद हो गया है