जानिये आर्यन खान क्रूज केस का हर पहलू | भारत की बात
ABP News Bureau | 05 Oct 2021 08:34 PM (IST)
रविवार सुबह एक खबर सुनकर देश चौंक गया. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के बेटे आर्यन को ड्रग्स का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. आर्यन सिर्फ 23 साल के हैं और फिलहाल आर्यन खान समेत 16 लोग इस केस में गिरफ्तार हो चुके हैं. इनमें से 4 की गिरफ्तारी आज हुई है. बाकी सब एनसीबी की हिरासत में हैं. बॉलीवुड के साथ ड्रग्स का नाम पहली बार नहीं जुड़ा है लेकिन देश के सबसे बड़े सुपरस्टार की संतान जिसका करियर अभी शुरू तक नहीं हुआ है... उसकी एनसीबी कस्टडी में तस्वीरें चौंकाती हैं. शाहरुख के बेटे आर्यन के ड्रग्स कांड के ऐसे कई पहलू हैं जिन पर रोशनी डाली जानी अभी बाकी है.