Sharjeel Usmani जैसे लोगों की सोच पर कब होगा 'सर्जिकल स्ट्राइक'? जानिए पूरा मामला | भारत की बात
एबीपी न्यूज़ | 03 Feb 2021 09:04 PM (IST)
अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी के विवादित बयान को लेकर महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने शरजील की गिरफ्तारी की मांग तेज करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने भी शरजील उस्मानी के विवादित बयान पर सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी. फडणवीस के लिखे पत्र के बाद सरकार एक्शन में नजर आई. मंगलवार देर रात पुणे में शरजील उस्मानी के खिलाफ हिंदू समाज की भावना आहत करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि पुणे में 2 साल पहले हुई यलगार परिषद में विवाद हुआ हो गया था. जिसके बाद पुणे पुलिस ने इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी.