Fertilizer Shortage: NHRC का राज्यों को नोटिस, किसानों पर लाठीचार्ज पर मांगा जवाब
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Sep 2025 09:30 PM (IST)
भारत की बात शो में लगातार खाद की कमी से जूझ रहे किसानों की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया था। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना जैसे राज्यों में किसानों को खाद के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है, और कई जगहों पर उन्हें पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ रही हैं। घंटों इंतजार के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे बुवाई के समय उन्हें भारी परेशानी हो रही है। एबीपी न्यूज़ द्वारा इस मुद्दे को लगातार दिखाए जाने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस पर संज्ञान लिया है। आयोग ने कई राज्यों के Chief Secretaries और वरिष्ठ Police Officers को नोटिस भेजा है। नोटिस में पूछा गया है कि किसानों को दिक्कत न हो इसके लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। आयोग ने यह भी कहा है कि "किसानों के साथ किसी भी तरह का बर्बरतापूर्ण रवैया न अपनाया जाए।" आयोग ने दो हफ्ते में जवाब मांगा है। मध्य प्रदेश के सतना और महोबा में किसानों ने खाद न मिलने पर विरोध प्रदर्शन भी किया है।