India China LAC Tension : India और China के बीच कैसे बढ़ गया सीमा विवाद ? | Bharat Ki Baat
ABP News Bureau | 27 May 2020 08:46 PM (IST)
इन दिनों लद्दाख की गलवान घाटी का जिक्र बड़ा जोरों से है क्योंकि वही जगह है जहां आज की तारीख में हिंदुस्तान और चीन की सेनाएं एक दूसरे की आंख में आंख डालकर खड़ी हैं, एक सड़क से शुरू हुआ विवाद सीमा तक पहुंच चुका है, और इस बीच जिनपिंग अपनी सेना से युद्ध की तैयारी के लिए कह रहे हैं, ट्रंप मध्यस्थता के चक्कर में पड़ रहे हैं लेकिन सच ये है कि गलवान का पहलवान बनकर उभरा है हमारा हिंदुस्तान, चीन को नियंत्रण रेखा की सीमा पर लाकर उसकी असल सीमा याद दिला दी है