तबाही के तांडव ने शहरों की सूरत बदल दी... Gujarat से Maharashtra तक बाढ़ का कोहराम | Bharat Ki Baat
ABP News Bureau | 26 Jul 2021 08:23 PM (IST)
पानी जीवन है... उसके बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती.. लेकिन यही पानी जब विकराल रूप धारण करता है तो हर तरफ विनाश की इबारत लिखी दिखाई देती है. शहर के शहर जलसमाधि में लीन हैं... उन डूबे हुए शहरों के बीच लोग जिंदगी के टुकड़ों की तलाश कर रहे हैं... महाराष्ट्र का सांगली और कोल्हापुर तक अब तक डूबा हुआ है..