'Psycho Attack' में Nitish Kumar का 'Caste Card' ! अपराधियों की तस्वीर हुई जारी | भारत की बात
ABP News Bureau | 14 Sep 2022 09:25 PM (IST)
कल नीतीश कुमार पटना में प्रधानमंत्री बनने के लिये गोटियां सेट करने में जुटे थे और उसी वक्त के आसपास बेगूसराय में हाइवे पर अंधाधुंध गोलियां चल रही थी । 10 लोगों को साइको किलर ने गोली मारी जिसमें से एक की मौत हो गई । बिहार के गन ग्राउंड से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देखिये ।