देश को ऑक्सीजन की दरकार, आखिर कब जागेगी सरकार? | भारत की बात
ABP News Bureau | 03 May 2021 08:29 PM (IST)
जब समूचा भारत ऑक्सीजन के लिए तड़प रहा हो, सांस-सांस के लिए छटपटा रहा हो तो भला भारत की बात में और क्या बात हो सकती है? 20 दिन होने को आए मगर देश की कथित मजबूत सरकारें, एक ऐसा मजबूत तंत्र नहीं तैयार कर पाए जिससे सुचारू रूप से सभी जरूरतमंदों को ऑक्सीजन मिल पाए. सिलेंडर के लिए भटकते देश के अस्पतालों तक में ऑक्सीजन की कमी से जान जा रही है और दिल्ली हाईकोर्ट में पिछले 12 दिन सिर्फ इस बात पर बहस चल रही है कि ऑक्सीजन कैसे मिलेगा. सरकार कब जागेगी, और कितनी लाशें गिरेंगी?