Ballia Firing: 'क्रिया की प्रतिक्रिया' हुई या फिर पुलिस ने नहीं निभाई अपनी 'क्रिया'? | भारत की बात
एबीपी न्यूज़ | 16 Oct 2020 08:42 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर ग्राम में बृहस्पतिवार को सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान के चयन के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के मामले में CO समेत सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जबकि, इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है. मामले का मुख्य आरोपी अब भी फरार है. पुलिस उप महानिरीक्षक ने इस घटना में पुलिस की लापरवाही को स्वीकार किया है.