Nisarga Cyclone: 129 साल बाद मुंबई में चक्रवाती तूफान ने मचाया कहर | भारत की बात
एबीपी न्यूज़ | 03 Jun 2020 08:40 PM (IST)
चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' आज महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से गुजरा और जहां-जहां इस तूफान ने दस्तक दी वहां-वहां इसने तबाही के मंजर पीछे छोड़ दिए. मुंबई में निसर्ग तूफान के आने से पहले ही तेज हवाएं चल रही थीं और तूफान के आते ही भारी बारिश शुरू हो गई. जबरदस्त तेज हवाओं के चलते सड़कों पर पेड़ों का गिरना जारी था और रास्ते ब्लॉक हो गए.