Loksabha Election 2024: 2 चरण बाकी...बहुमत के करीब कौन पहुंचा ? | PM Modi | Rahul Gandhi | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 22 May 2024 11:29 PM (IST)
ABP News: 2024 के लोकसभा चुनाव का ये वो नंबर गेम है...जिसने प्रचार युद्ध को जबर्दस्त धार दे दी है। भले ही 115 सीटों पर अभी मतदान बाकी हो..लेकिन चुनावी नतीजे का फाइनल नंबर तो नेता पहले दिन से ही गिना रहे। अपनी भविष्यवाणी को विरोधियों से बेहतर बता रहे। दुनिया जानती है कि जिसे आएंगे सबसे ज्यादा नंबर ...चुनावी लड़ाई में वही बनेगा सिकंदर...लेकिन महासंग्राम का चलन कहता है कि नतीजे से पहले भी नंबर की दावेदारी में सबसे आगे रहना है. इसलिए रेस लगी है। अभी चुनाव चल ही रहा है..लेकिन हर दल के दिग्गज अपने -अपने नंबर बता रहे हैं..डंके की चोट पर इसे गिना रहे हैं।