Dehradun: Uttarakhand प्रशिक्षित बेरोजगार ANM का प्रदर्शन, CM आवास कूच की कोशिश की |UP-UK Hindi News
ABP Ganga | 16 Jul 2021 02:12 PM (IST)
देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। उत्तराखंड प्रशिक्षित बेरोजगार ANM का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। सड़क पर धरने पर बैठ गई हैं प्रशिक्षित बेरोजगार ANM . बता दें कि सीएम आवास कूच की कोशिश में थीं उत्तराखंड प्रशिक्षित बेरोजगार ANM लेकिन पुलिस ने इन्हें कनक चौक के पास रोक लिया। खबरों के अनुसार पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठीं हैं ANM .