पहाड़ पर बदला मौसम, बर्फबारी से खिली पहाड़ों की रंगत| Uttarakhand Prime | ABPGanga
ABP Ganga | 23 Nov 2020 09:52 PM (IST)
उत्तराखंड में मौसम बदल गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. बर्फबारी की वजह से पहाड़ सफेद नजर आने लगे हैं. सैलानियों के लिए अच्छी बात ये है कि औली में इस सीजन की दूसरी बर्फबारी हो गई है.