देवभूमि Uttarakhand में धधक रहे हैं जंगल, आखिर कब बुझेगी आग? | Uttarakhand Prime | ABP Ganga
ABP Ganga | 04 Apr 2021 02:54 PM (IST)
उत्तराखंड में जहां एक ओर कोरोना का प्रहार जारी है। वहीं दूसरी ओर गर्मी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है और माना जा रहा था कि गर्मी के कारण जंगलों में आग लग रही है। लेकिन ये आग मानवीयकरण का अंजाम है। जंगलों में मौजूद बेजुबानों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही साथ आम आदमी को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सवाल ये उठ रहा है कि क्यों धधक रहें हैं देवभूमि में जंगल और आखिर कब बुझेगी जंगलों में लगी आग।