Udham Singh Nagar के दौरे पर DGP Ashok Kumar, सुनेंगे पुलिसवालों की समस्या| Uttarakhand Prime
ABP Ganga | 08 Dec 2020 03:13 PM (IST)
Uttarakhand के डीजीपी अशोक कुमार आज ऊधमसिंहनगर दौरे पर है. डीजीपी बनने के बाद ये उनका पहला दौरा है. बता दें कि पीएसी 31 वाहिनी में DGP का कार्यक्रम है. वो सैनिक सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे.