Devasthanam Board पर पुरोहितों का आंदोलन फिर शुरू, BJP सरकार पर लगाया आरोप | Uttarakhand Prime
ABP Ganga | 01 Nov 2021 02:32 PM (IST)
देवस्थानम बोर्ड पर पुरोहितों का आंदोलन फिर शुरू. पुरोहितों ने सरकार को 30 अक्टूबर का समय दिया था. दून में सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात के दौरान समय दिया था. सीएम के आश्वासन पर पुरोहितों ने आंदोलन को स्थगित किया था .आज पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी विरोध किया गया. उनको केदरनाथ धाम में रोक दिया गया.