Uttarakhand में बगैर Covid Testing एंट्री कर रहे लोग| Uttarakhand Prime| ABP Ganga
ABP Ganga | 15 Sep 2020 10:50 PM (IST)
उत्तराखंड में सरकार ने बॉर्डर पर ही कोविड टेस्ट कराने की गाइडलाइंस तो जारी कर दी है. मगर उसके लिए ग्राउंड वर्क नहीं किया. एबीपी गंगा ने जब रियलिटी चेक किया तो पता चला कि बॉर्डर पर ना कोई चेकिंग हो रही है और अभी भी लोग बेरोकटोक राज्य में प्रवेश कर रहे हैं.