Uttarkashi में भागीरथी नदी का अपमान !| Uttarakhand Prime | ABPGanga
ABP Ganga | 31 Oct 2020 08:40 PM (IST)
उत्तरकाशी में भागीरथी नदी में खनन की खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन की नींद उड़ गई है.आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद अधिकारियों ने मौके का मुयाअना किया. हैरानी हो रही है कि संरक्षित क्षेत्र में क्रेशर लगा दिए गए हैं, मगर अधिकारियों खामोश हैं.