चुनाव से पहले देवभूमि में छिड़ी Kejriwal Vs Uttarakhand मॉडल की जंग | abp Ganga
ABP Ganga | 04 Jan 2021 04:09 PM (IST)
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर तंज कसा है. दरअसल आज के लिए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को बहस की चुनौती दी थी और बहस के लिए तय वक्त पर वो आईआरडीटी ऑडिटोरियम पहुंच गए थे, लेकिन मदन कौशिक के ना पहुंचने पर उन्होंने उनकी कुर्सी पर उनके नाम की चिट चिपका दी और लंबे वक्त तक वो मदन कौशिक का इंतजार करते रहे. वहीं, मदन कौशिक जब नहीं पहुंचे, तो मनीष सिसोदिया ने कहा कि मदन कौशिक उनके सामने उत्तराखंड सरकार के 5 काम नहीं गिनवा पाए. जो इस बात की तस्दीक करता है कि त्रिवेंद्र रावत सरकार ने उत्तराखंड के विकास में पिछले 4 साल से कोई काम नहीं किया है. आपको बता दें कि पिछले कई दिन से उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बीच जुबानी जंग जारी है और इसी के तहत पहले मदन कौशिक ने सिसोदिया को बहस की चुनौती दी थी. वहीं, इस चुनौती को मनीष सिसोदिया ने मंजूर कर लिया था. हलांकि, रविवार को ही मदन कौशिक ने बहस में शामिल ना होने को लेकर एक खत भी लिखा था. जिसमें उन्होंने मनीष सिसोदिया से कहा था कि बहस जरुर होगी, लेकिन उत्तराखंड में नहीं दिल्ली में होगी और बहस के लिए उनकी ये जल्दबाजी ठीक नहीं है. वहीं, मनीष सिसोदिया का कहना है कि मदन कौशिक उनके इसलिए बहस करने से कतरा रहे हैं, क्योंकि उनकी सरकार ने कोई काम ही नहीं किया है.