Uttarakhand में China की 'पटाखा साजिश' का पर्दाफाश ! | Khatima | ABPGanga
ABP Ganga | 17 Oct 2020 11:42 PM (IST)
दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही खटीमा नेपाल बॉर्डर पर नेपाल के रास्ते चाइनीज पटाखों की तस्करी हो रही है. एसएसबी के जवानों ने मुखबिर की सूचना पर मेलाघाट स्कूल के पास से नेपाल से तस्करी के सामान को लेकर आ रही पिकअप जीप को पकड़ा है. जिसमें तलाशी लेने पर लाखों रुपए के चाइनीज पटाखें बरामद हुए हैं. साथ ही चाइनीज मटर भी बरामद हुई. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे.