4 दिसंबर से प्रदेश के दौरे पर जेपी नड्डा, सबसे पहले जाएंगे हरिद्वार | Uttrakhand Prime
ABP Ganga | 01 Dec 2020 10:46 PM (IST)
जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. उनके ये दौरा ना सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए खास है बल्कि सरकार भी जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे को लेकर तैयारी में जुटी हुई है. जेपी नड्डा के कार्यक्रमों को लेकर संगठन अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देने में जुटा हुआ है. जेपी नड्डा उत्तराखंड में मंत्रियों की एक बैठक लेंगे. जिसमें विधायक भी शामिल रहेंगे. इसके साथ भाजपा अध्यक्ष सरकार के साथ संगठन के पेंच भी कसेंगे. आपको बता दें जेपी नड्डा चार दिसंबर से प्रदेश के दौरे पर आएंगे. पहले दिन वे हरिद्वार में संतों के साथ मुलाकात करेंगे.