क्या होती है पथर चौथ, इस दिन क्यों नहीं देखना चाहिए चांद| SamayChakra
nancyb | 02 Sep 2019 02:25 PM (IST)
क्या होती है पथर चौथ, इस दिन क्यों नहीं देखना चाहिए चांद? पुराणों के अनुसार भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन तारामण्डल के स्वामी चंद्रमा गणेश के मोटे पेट पर व्यंग्य करते हुये हंसने लगे। इस पर कुपित श्रीगणेश जी चंद्रमा को श्राप दे डाला वह कभी भी पूर्णरूप में नहीं दिखेंगे और जाने- अनजाने में भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के रात्रि में देखेगा उस पर लांछन लग जाएगा। आज भी बहुत से लोग इस दिन का चांद नहीं देखते।