ट्रस्ट में दलित को शामिल कर रामराज्य दिखाने की कोशिश
ABP News Bureau | 05 Feb 2020 09:28 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट से राममंदिर बनने का रास्ता साफ होने के बाद अयोध्या ही नहीं पूरा देश हर दिन इंतज़ार कर रहा था उस ट्रस्ट के एलान का...जिसकी अगुवाई में अयोध्या में बनना है भव्य और दिव्य राम मंदिर...आज संसद में पीएम मोदी के एलान के साथ वो बड़ी खुशखबरी सामने आ ही गई...कैबिनेट ने राममंदिर ट्रस्ट को हरी झंडी दी तो बिना एक पल गंवाए प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के जरिये पूरे देश को इसकी जानकारी दी। इस खुशखबरी ने अयोध्या और पूरे उत्तर प्रदेश में तरक्की की नई बुनियाद भी रखी है