Rajneeti With Rajendra Dev: तहजीब के शहर में लड़कियां क्यों तोड़ रहीं कानून? ABP Ganga
manishn | 23 Apr 2020 09:00 PM (IST)
कुछ तस्वीरें ऐसी होती है जो आपको रूक कर सोचने को मजबूर कर देती हैं...एक समाज के तौर पर हम किस दिशा में जा रहे हैं..समाज इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि समाज के निर्माण में समाज की महिलाओं का बड़ा योगदान है..और पढ़ी लिखी सुसंस्कृत महिलाओं और युवतियों से तो अपेक्षा और ज्यादा होती है..उनसे उम्मीद की जाती है कि वो भटके हुए समाज को भी दिशा दिखाएंगी...अगर कहीं कुछ गलत हो रहा हो तो उसे ठीक करने का मार्ग दिखाएंगी..बल्कि आगे बढ़ कर उसे दुरूस्त भी करेंगी...