Rajneeti With Rajendra Dev: आदेशों के बावजूद सड़क पर क्यों चल रहे मजदूर?
manishn | 14 May 2020 09:00 PM (IST)
कोरोना का संकट जारी है...और जारी है प्रवासी मजदूरों का अपने अपने राज्यों..अपने अपने शहरों में लौटना...अपने गांवों लौटना...और जो एक बहुत दुखद ..बहुत अफसोसनाक सच है वो ये है कि इनको पैदल ना चलने देने..और शेल्टर होम्स में रखने के शासन के तमाम आदेशों ..और तमाम योजनाओं के बीच उनका इस चिचिलाती गर्मी मे पैदल चलना...अपना सामान औप अपने बच्चों को लिए...आज सुबह इन्ही बदनसीबों में से 6 ताज डिपो आगरा की एक बस के द्वारा कुचल दिए गए...दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया ..बाकी चार ने अस्पताल में...जिंदगी की तलाश में चलते और मौत के आगोश में समा गए ये लोग हरियाणा से अपने गृह राज्य बिहार जा रहे थे...