Rajneeti With Rajendra Dev: लौटते मजदूरों को योगी कैसे देंगे रोजगार?
manishn | 13 May 2020 08:59 PM (IST)
कोरोना संकट की वजह से बुरी तरह लड़खड़ा चुकी देश की अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपयों के जिस भारी भरकम राहत पैकेज का ऐलान किया है... आज उस पैकेज का एक बड़ा हिस्सा देश के एमएसएमई यानि मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्योग को देने का ऐलान कर दिया गया है... देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आर्थिक पैकेज को लेकर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमएसएमई सेक्टर के लिए 6 बड़े ऐलान किये हैं... सरकार ने इस सेक्टर को उबारने के लिए बिना गारंटी 3 लाख करोड़ लोन देने का ऐलान किया है... ये लोन 4 साल के लिए और 100 फीसदी गारंटी फ्री है..