राजनीति: मस्जिद के लिए कहां मिलेगी जमीन? Rajneeti। Ram Mandir
manishn | 13 Nov 2019 09:00 PM (IST)
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद समझा तो यही गया कि अब सारे फसाद..सारी सियासत खत्म हो गई..कमोबेश ऐसा दिख भी रहा है...लेकिन सियासत तो अपने पहलू खुद ही निकालने में माहिर है...अब सीधी-सीधी सियासत तो नहीं लेकिन सुगबुगाहट शुरू हो गई है राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर...सवाल उठ रहा है कि आखिर किसी नए ट्रस्ट की जरूरत क्या है...जबकि कानूनी विवाद के समय से राम मंदिर ट्रस्ट मौजूद है, जिसने पूरी कानूनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया...अब महंत नृत्य गोपाल दास ने नए ट्रस्ट की जरूरत से इनकार किया है...हालांकि सवाल खुद नृत्य गोपाल दास को लेकर ही उठ रहे हैं...सवाल उठाने वाला कोई और नहीं बल्कि अयोध्या के साधु संत ही हैं...