Rajneeti With Rajkishor: 'यूपी-उत्तराखंड' के वोटर तय करेंगे किसकी होगी दिल्ली?
manishn | 07 Feb 2020 09:57 PM (IST)
देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की क्या हैसियत है जगजाहिर है... देश की सत्ता पर कौन सा दल या गठबंधन राज करता है... इसकी तस्वीर 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश से ही तय होती है... उत्तर प्रदेश का जनादेश ही देश का जनादेश होगा ये देश की राजनीति का सबसे सफल फार्मूला है... जिसकी मिसाल पिछले दो लोकसभा चुनावों में भी देखने को मिल चुकी है...