फैज की नज्म पर हंगामा क्यों है बरपा
ABP News Bureau | 03 Jan 2020 09:01 PM (IST)
फैज़ की नज्म पर उठे विवाद को लेकर शायर व रचनाकार खफा है। कानपुर आईआईटी में सीएए के विरोध प्रदर्शन में फैज की एक नज्म पढ़े जाने को लेकर यह सारा मामला सामने आया है। नज्म को लेकर मचे गदर पर आईआईटी कानपुर की तरफ से आई इस सफाई के बाद भी देश में इस बात पर बहस छिड़ी हुई है, क्या फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की गजल हम देखेंगे में वाकई हिंदू धर्म विरोधी शब्द हैं। इस सवाल के जवाब के लिए पहले फैज की उस कालजयी रचना को भी देखना जरूरी है।