Rajneeti With Rajendra Dev: योगी सरकार के तीन साल...कितने बेमिसाल ?
manishn | 18 Mar 2020 09:13 PM (IST)
आज से ठीक तीन साल पहले यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने शपथ ली थी और यूपी में बीजेपी के 14 सालों के वनवास को खत्म किया था..बीजेपी को ऐतिहासिक बहुमत प्राप्त हुआ था..इतना प्रचंड ..इतना जबरदस्त कि विपक्ष विधानसभा में लगभग खत्म सा हो गया..योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली..एक के बाद एक फैसले लिए गए..।