भ्रष्ट अफसर, नेता और माफिया का 'त्रिकोण' तोड़ पाएंगे सीएम | ABP Ganga #Rajneeti #ABPGanga
amitmi | 12 Dec 2019 09:39 PM (IST)
सत्ता की सरपरस्ती में भ्रष्टाचार की खेती किस तरह फलती-फूलती रहती है, ये बात जगजाहिर है। इसी का नतीजा है कि राजनीति की शह पर अफसरशाही और दोनों के संरक्षण में हर विभाग में बरसों से अपनी जड़ें जमाए बैठे माफिया आसानी से सरकारी संसाधनों पर डाका डालते रहते हैं, जिसकी सबसे बड़ी मिसाल है खनन विभाग। इस महकमे से निकलने वाली भ्रष्टाचार की गंगोत्री माफिया से लेकर अफसरशाही के साथ सियासत की दहलीज तक जाती हैं।