#महिला_सुरक्षा पर #सीएम योगी संजीदा, तो #पुलिस क्यों है निष्क्रिय | ABP Ganga
amitmi | 09 Dec 2019 10:01 PM (IST)
मर्दों के जोर वाले समाज में आज बेटियों के लिए ना तो सुबह महफूज रह गई है और ना ही दोपहर। इन घटनाओं के पीछे की वजह सिर्फ मर्दों की संक्रमित मानसिकता ही नहीं बल्कि समाज में कानून का खत्म होता इकबाल भी है।