यूपी में 23 नवंबर से खुलेंगी यूनिवर्सिटी और कॉलेज, शिक्षकों को सता रहा कोरोना का डर | Ganga Prime
ABP Ganga | 18 Nov 2020 08:47 PM (IST)
दिल्ली समेत कुछ जगहों पर बढ़ते कोरोना संक्रमण तो देखते हुए यूपी में भी सतर्कता बरती जा रही है. यूपी में कोरोना के सेकंड वेव से बचाव के लिए तमाम तैयारियां की जा रही है. इसी बीच उच्च शिक्षा विभाग ने 23 नवंबर से यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में फिजिकली क्लासेज कराने की अनुमति दे दी है. ऐसे में डर इस बात का है कि यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में स्टूडेंट्स के आने से कहीं कोरोना के संक्रमण का खतरा और बढ़ न जाये. हालांकि शासनादेश में क्लासेज के संचालन के लिए तमाम गाइडलाइन्स दी गयी हैं लेकिन इसका पालन कितना होगा इसे लेकर कई तरह के सवाल हैं. क्लास से लेकर हॉस्टल तक गाइडलाइन्स का पालन आसान नहीं होगा. ऐसे में विश्वविद्यालय के शिक्षकों का ये कहना है कि फिलहाल ऑनलाइन क्लासेज ही चलती रहनी चाहिएं. कम से कम 1 महीना और हालात देखने चाहिए.