21 सितंबर से खुलेंगे Taj Mahal के दरवाजे, फॉलो करने होंगे ये नियम| Agra | ABP Ganga
ABP Ganga | 18 Sep 2020 10:19 PM (IST)
आगरा में करीब 6 महीने से ज्यादा वक्त से बंद पड़ा ताजमहल 21 सितंबर यानि सोमवार से पर्यटकों के लिए फिर से खुलने जा रहा है. मार्च के महीने से ही कोरोना संकट को देखते हुए ताजमहल को बंद कर दिया गया था. लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद आगरा के कई ऐतिहासिक इमारतों को खोल दिया गया था, लेकिन ताजमहल और लालकिला को बंद ही रखा गया था.अब ताजमहल के दरवाजे फिर से पर्यटकों के लिए खुलने जा रहे हैं. इसके लिए एएसआई ने नई गाइडलाइन तैयार की गई है. अब एक दिन में सिर्फ 5 हजार पर्यटक ही ताजमहल का दीदार कर पाएंगे. एंट्री के पहले हर पर्यटक का रिकॉर्ड दर्ज होगा और गेट पर ही पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. बिना मास्क लगाए किसी भी पर्यटक को ताजमहल में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी और ताजमहल के अंदर विजिटिंग एरिया को 2 बार सैनेटाइज भी कराया जाएगा.