Rajya Sabha चुनाव के लिए RamGopal Yadav ने भरा नामांकन, Akhilesh रहे मौजूद| Ganga Prime| ABP Ganga
ABP Ganga | 21 Oct 2020 10:55 PM (IST)
यूपी में 10 सीटों पर होने जा रहे राज्यसभा चुनाव के लिये सरगर्मी बढ़ती जा रही है. आज राज्यसभा चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार रामगोपाल यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के दौरान सपा महासचिव रामगोपाल यादव के साथ पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अलावा सपा के कई सांसद और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. चुनाव आयोग में रामगोपाल यादव ने जो हलफनामा दायर किया है. उसके मुताबिक उनके पास 12 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है, जबकि 13 लाख 910 रुपये नगद हैं. इसके अलावा रामगोपाल यादव के 5 बैंक खातों में तकरीबन 73 लाख रुपये जमा हैं. रामगोपाल यादव ने कंपनियों को 47 लाख 90 हजार का लोन भी दे रखा है और उन्होंने अपने बेटे अक्षय यादव को भी 26 लाख 50 हजार का लोन दिया है. यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर 9 नवंबर को चुनाव होना है और यूपी विधानसभा के मौजूदा समीकरण के मुताबिक समाजवादी पार्टी को सिर्फ एक सीट पर ही जीत मिल सकती है. जिसके लिए रामगोपाल यादव ने पर्चा दाखिल कर दिया.