Rajya Sabha Election:UP की 10 राज्यसभा सीटों का हाल, कौन मारेगा बाजी| ABP Ganga
ABP Ganga | 27 Oct 2020 09:36 PM (IST)
उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले राज्यसभा के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के आठों प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. आपको बता दें कि यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है और एक सीट के लिए 37 वोटों को जरुरत है. इस हिसाब से BJP के पास इस वक्त कुल 306 विधायक हैं, इसलिए 10 सीटों में से 8 सीटों पर BJP प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है. वहीं, एक सीट पर सपा की जीत भी तय है. इसलिए पार्टी ने एक ही उम्मदीवार को अपना टिकट दिया है. सपा ने पार्टी की तरफ से रामगोपाल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के पास कुल 48 विधायक हैं. अब समीकरण के हिसाब से देखा जाए तो सपा के अब भी 11 वोट बचते हैं और बीजेपी के 10 वोट. वहीं, अगर बीएसपी और कांग्रेसी की बात करें तो दोनों को एक सीट भी मिलना मुश्किल लग रहा है. हालांकि, बीएसपी ने रामजी गौतम को अपना उम्मीदवार बनाया है . जिन्होंने कल नामांकन पर भर दिया है. अब 10वें सीट के लिए आपको राज्यसभा का गणित समझाते हैं. अगर बीएसपी को अपना प्रत्याशी जिताना है, तो उसे BJP और सपा का की जरुरत पड़ सकती है. ऐसे में बसपा के 18, BJP 10 और सपा के 11 वोट मिल जाएं, तो कुल संख्या 39 हो जाती है . ऐसे में बीएसपी का प्रत्याशी आसानी से जीत जाएगा. अगर बीएसपी बीजेपी का समर्थन नहीं भी लेती है तो विपक्ष के समर्थन से बीएसपी आसानी से जीत जाएगी. जिसमें बसपा 18+ सपा 11+ कांग्रेस 6+ सुभासपा 4+ रालोद 1 वोट मिलाकर 40 वोट हो जाते हैं.