दिनदहाड़े बैंक से 56 लाख की लूट, फिल्मी अंदाज में हुई वारदात | ABP Ganga
ABP Ganga | 15 Dec 2020 11:45 PM (IST)
आगरा में बेखौफ अपराधियों ने आज एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये. जब चार बदमाशों ने इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर 56 लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गए. ये वारदात सदर थानाक्षेत्र के रोहता इलाके के इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा की है. जहां चार नकाबपोश बदमाश बैंक में घुस गए और बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर बैंक के लॉकर से 56 लाख 50 हजार रुपये लूटकर भाग गए.सरेआम हुई लूट की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है लेकिन अबतक पुलिस को लुटेरों का कोई भी सुराग नहीं मिल सका है.