'Mulayam की तरह Akhilesh का भी बुरा हाल होगा': Mayawati | Ganga Prime | ABPGanga
ABP Ganga | 29 Oct 2020 11:36 PM (IST)
लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद मायावती ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़कर भी भविष्य की राजनीति के लिये कुछ संभावनाएं छोड़ रखी थीं. बसपा में तोड़फोड की सपा की कोशिश के बाद आज मायावती ने एक बार फिर सपा से सीधी अदावत का ऐलान कर दिया है और अखिलेश यादव को सीधी चुनौती दे दी है, कि राज्यसभा चुनाव की सेंधमारी का बदला अब वो एमएलसी चुनाव में लेंगी. चाहे इसके लिए उन्हे भाजपा के साथ ही क्यों ना खड़ा हो ना पड़े.