Kanpur Bikaru Kand: तत्कालीन SSP अनंत देव पर कसा SIT का शिकंजा| Ganga Prime| ABPGanga
ABP Ganga | 07 Nov 2020 11:09 AM (IST)
कानपुर बिकरु कांड सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर. तत्कालीन SSP अनंत देव पर शिकंजा कसा गया है. अनंत देव के खिलाफ SIT ने कार्रवाई की सिफारिश की है. शहीद CO देवेंद्र मिश्रा के पत्र और कॉल रिकॉर्डिंग पर सिफारिश की गई है. SIT ने अनंत देव को लेकर सवाल खड़े किए हैं. SIT ने अनंत देव की भी जांच की थी. ऐसे में IPS अनंत देव की मुश्किलें बढ़ सकती है.