Hathras Case: CBI ने चारों आरोपियों के घर जाकर की पूछताछ| Ganga Prime| ABP Ganga
ABP Ganga | 15 Oct 2020 10:40 PM (IST)
हाथरस कांड को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. वहीं, दूसरी तरफ हाथरस कांड में ही सच सामने लाने के लिए CBI की टीम फुल एक्शन में है. पिछले 3 दिनों से सीबीआई की टीम पीड़िता के गांव में लगातार जांच में जुटी है. आज तीसरे दिन सीबीआई के अफसरों ने आरोपियों के परिवारवालों से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची और उनसे करीब 6 घंटे तक पूछताछ की. इस मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों के घर पीड़िता के घर के पास ही मौजूद हैं. सीबीआई की टीम पहले मुख्य आरोपी संदीप ठाकुर के घर पहुंची और वहां पर उसके परिवारवालों के अलावा अन्य आरोपियों रामू और रवि के परिवारवालों से भी पूछताछ की. इसके बाद सीबीआई की टीम हाथरस कांड के चौथे आरोपी लवकुश के घर भी पूछताछ के लिए पहुंची और वहां उसके परिवारवालों के बातचीत के बाद घर से मामले से जुड़े सबूतों के अलावा कुछ दस्तावेज भी अपने साथ ले गई है. माना जा रहा है कि सीबीआई अब जल्द ही आरोपियों से भी पूछताछ करने के लिए. कोर्ट में चारों की कस्टडी लेने की अर्जी लगा सकती है.