Kuldeep Singh Sengar की याचिका पर Delhi HC ने CBI से मांगा जवाब| Ganga Prime| ABP Ganga
ABP Ganga | 06 Nov 2020 08:43 PM (IST)
उन्नाव रेप केस में पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत मामले में सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की याचिका पर आज सुनवाई हुई. दिल्ली हाईकोर्ट ने अब इस मामले में सीबीआई को नोटिस जारी किया है और जवाब दायर करने को कहा है. कुलदीप सेंगर की ओर से ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी. बता दें कि इस मामले में कुलदीप सिंह सेंगर समेत कुल सात दोषियों को 10-10 साल की सजा हुई थी. इसके अलावा अदालत ने दस लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था. दिल्ली हाईकोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई 10 नवंबर को होनी है.