Corona खत्म होने के बाद हर गांव से लोगों को ले जाएंगे Ayodhya: CM Yogi In Chitrakoot |Ganga Prime
ABP Ganga | 30 Oct 2020 09:19 PM (IST)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाल्मिकी जयंती के मौके पर आज चित्रकूट पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया और महर्षि वाल्मिकी को भारत की रामायण कालीन प्राचीन परंपरा का वाहक बताया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट खत्म होने के बाद यूपी के हर गांव से कुछ लोगों को अयोध्या ले जाकर रामजन्मस्थान के दर्शन कराए जाएंगे और लोगों को राम मंदिर के निर्माण में कारसेवा का अवसर भी दिया जाएगा.