Yogi सरकार LDA के अफसरों की करेगी छंटनी, उम्रदराज कर्मचारियों की लिस्ट तैयार| Ganga Prime
ABP Ganga | 23 Nov 2020 08:48 PM (IST)
योगी सरकार की नजर अब लखनऊ विकास प्राधिकरण पर टेढ़ी हो गई है. खबर है कि सरकार उम्रदराज और दागी कर्मचारियों की लिस्ट तैयार कर रही है, जो भी भ्रष्टाचार पर लिप्त हैं या तो उनकी छुट्टी होने वाली है या उन्हें जबरन रिटायर किया जाएगा.