Bareilly: एक लाख के इनामी तस्कर तैमूर के घर पुलिस की दबिश, मौके से फरार| Ganga Prime
ABP Ganga | 12 Oct 2020 09:24 PM (IST)
बरेली में भी प्रशासन का माफिया और अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन नेस्तेनाबूद चला. जहां फरीदपुर थाना इलाके के बहरा गांव में तैमूर नाम के अपराधी के खिलाफ मुनादी कराई गई और इस दौरान उसका फार्म हाउस ध्वस्त कर दिया गया. इसी दौरान गांव के ही 26 अपराधियों के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है और सरेंडर करने की चेतावनी दी गई है. आपको बता दें कि बहरा गांव मादक पदार्थों की तस्करी के लिए पहचाना जाता है और तैमूर उर्फ भोला स्मैक की तस्करी करता है, उसपर 1 लाख का इनाम घोषित है.