Mahoba: चार साल का मासूम बोरवेल में गिरा, Lucknow से बुलाई गई Rescue Team| Ganga Prime | ABP Ganga
ABP Ganga | 02 Dec 2020 10:49 PM (IST)
महोबा में एक चार साल का बच्चा खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया. बच्चे को बचाने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है. बच्चे को बोरवेल से निकालने की कोशिशें जारी हैं. लखनऊ से SDRF की 20 सदस्सीय टीम महोबा के लिए रवाना की जा चुकी है.