Uttarakhand: Haridwar दौरे पर RSS प्रमुख Mohan Bhagwat, हर की पैड़ी में लगाई डूबकी
ABP Ganga | 05 Apr 2021 11:03 AM (IST)
RSS प्रमुख मोहन भागवत दो दिन के हरिद्वार दौरे पर हैं। हरिद्वार में उन्होंने हर की पैड़ी में डूबकी लगाई और इस मौके पर संघ के कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद थे । गोकुल मेले के अवसर पर मोहन भागवत ने ब्रह्मकुंड पर गंगा स्नान किया। देखिए उनके गंगा स्नान की तस्वीरें...