बर्फबारी ने बढ़ाई Uttarakhand की खूबसूरती, देखें मनमोहक तस्वीरें | Snowfall | abp Ganga
ABP Ganga | 28 Dec 2020 12:35 PM (IST)
मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई हैं. उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हुई है. चकराता और मसूरी में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. बता दें कि मौसम विभाग ने तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था. चकराता में बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई है. बर्फबारी की वजह से होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं. अब माना जा रहा है कि बर्फ पड़ने से सैलानी चकराता का रुख कर सकते हैं. मसूरी में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. देर रात हल्की बारिश के बाद यहां भी बर्फबारी होने लगी. बर्फ पड़ने से लोगों के चेहरे खिल गए. अब अनुमान जताया जा रहा है कि नए साल में लोगों को बर्फबारी का तोहफा मिल सकता है.