भरभराकर गिर पड़ी पहाड़ी, बाल-बाल बचे लोग | Pithoragarh | Uttarakhand
nancyb | 25 Feb 2021 12:11 PM (IST)
पिथौरागढ़ में सड़क कटिंग के दौरान हादसा. भरभराकर गिर पड़ी पहाड़ी. कनालीछीना मार्ग पर ये हादसा हुआ है. गुड़ौली मे बीआरओ की ओर से कटिंग की जा रही थी . हादसे में सभी मुसाफिर बाल-बाल बचे. पहाड़ी से दूर होने के चलते टला बड़ा हादसा.