Uttarakhand में कोरोना से हाल बेहाल, देखिए किस जिले में हैं कितने केस। Pahad Prabhat
ABP Ganga | 09 Apr 2021 11:33 AM (IST)
Uttarakhand में कोरोना का कहर जारी है। लगातार केस बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 787 नए मामले आए हैं वहीं कोरोना से 3 लोगों की मौत की खबर है। राज्य में अभी तक आये कुल कोरोना के मामले 105498 हैं। कुल 97000 लोग स्वस्थ्य हुए। एक्टिव केस की बात करें तो 5042 केस हैं। जिलेवार अल्मोड़ा 16, बागेश्वर 6 चमोली 10, चंपावत 1, देहरादून 239, हरिद्वार 277, नैनिताल 132, पौड़ी 8, रुद्रप्रयाग 12, टिहरी 39, उधमसिंह नगर 34, उत्तरकाशी में 7 केस हैं। देखिए ये रिपोर्ट..